इस फिल्म में दीया मिर्जा के अलावा सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, मनीषा कोइराला और करिश्मा तन्ना जैसे कलाकारों के शामिल होने की भी चर्चा है. वहीं संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म करने को लेकर दीया काफी रोमांचित हैं. इससे पहले भी वह ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में उनके साथ काम कर चुकी हैं. दीया की मानें, तो तीन-चार महीने में यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी. आखिर क्यों तैमूर के फैंस के लिए मॉम करीना ने कह दी ये दिल तोड़ देने वाली बात…?
साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने के बाद उन्होंने सन् 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह दीवानापन, तुमको ना भूल पाएंगे, दम, परिणीता औऱ कुर्बान जैसी फिल्मों में नजर आई थीं.
एक्टिंग के अलावा दीया अपने पति साहिल सिंघा के साथ ‘बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट’ नाम की प्रोडक्शन कंपनी से भी जुड़ी हैं. साल 2014 में ‘बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट’ के बैनल तले उन्होंने फिल्म ‘बॉबी जासूस’ का निर्माण किया था.