आखिर क्यों टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर से खौफ खाते थे विराट कोहली

आखिर क्यों टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर से खौफ खाते थे विराट कोहली

विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया सफलता के शिखर छू रही है और उन्होंने फिटनेस का स्तर भी अलग स्तर पर स्थापित कर दिया है। जब बात कोहली के फिटनेस स्तर की हो तो सभी ने देखा होगा कि वो कैसे एक के बाद एक विशाल पारियां खेलते आए हैं और अपनी टीम के साथियों को भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसका परिणाम यही है कि भारतीय टीम इस समय विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बन चुकी है। आखिर क्यों टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर से खौफ खाते थे विराट कोहली

Penalty: बीसीसीआई पर लगाया गया 52.24 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्यों!

हालांकि, विराट ने बुधवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उद्घाटन वार्षिक कॉन्क्लेव के मौके पर एक खुलासा किया। बिशन सिंह बेदी से प्रमाण पत्र, दिल्ली कैप और विशेष ट्रॉफी हासिल करने के बाद कोहली ने खुलासा किया कि पूर्व भारतीय कप्तान बेदी के बतौर दिल्ली कोच रहते हुए उन्हें फिटनेस को लेकर काफी खरीखोटी सुनना पड़ी थी। 

कोहली ने कहा, ‘बिशन सर से अवॉर्ड हासिल करना सम्मान की बात है। फिटनेस की महत्ता को नहीं समझना और बेदी सर से अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट के समय में दूर भागना क्योंकि वो हमे फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बोलते थे, मेरी जिंदगी अब ऐसी है जैसी सर ने काफी पहले कही थी। इसलिए बेदी सर के कारण कई लोग सफल हो पाए हैं। धन्यवाद सर।’ 

29 वर्षीय विराट ने कहा, ‘जब मैं क्रिकेट खेलने के लिए इस एसोसिएशन में आया तो मैं भी दिल्ली क्रिकेट के सुपर स्टार्स को देखता था। मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा और उनके जैसा बनना चाहा। इनके साथ खेलना और फिर टीम इंडिया की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। उम्मीद करता हूं कि मैं लगातार अपनी क्षमता पूर्वक काम करूं और अपनी टीम को फायदा दिलाऊं।’ 

कोहली ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि देश को सम्मान दिलाऊं और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए युवाओं को प्रेरित कर सकूं। मैं लोगों को बोलना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट का दामन थामे। दिल्ली में खेलने वाले युवाओं को मेरा संदेश है कि टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ध्यान दें।’ 

दिल्ली के कई दिग्गज क्रिकेटर जैसे 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मोहिंदर अमरनाथ, मदन लाल और कीर्ति आजाद और पूर्व ओपनर चेतन चौहान को भी सम्मानित किया गया। इस कॉन्क्लेव में वीरेंद्र सहवाग और इशांत शर्मा भी मौजूद थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com