लंबा अरसा जेल में काट चुके अभिनेता संजय दत्त से जुड़ा एक राज़ उनकी पत्नी मान्यता दत्त खोलने वाली हैं। 1993 मुंबई ब्लास्ट में अवैध तरीकों से हथियार रखने के लिए जेल की सजा काट चुके संजय दत्त फरवरी 2016 में रिहा हो गए थे, जिसके बाद वो अपना पूरा समय फैमिली को दे रहे हैं। हालांकि ये बात पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनके बच्चे इकरा और शाहरान इस बात से अभी तक अनजान हैं।अभी-अभी: ‘बाहुबली’ के लिए अनुष्का ने लिया इतना बड़ा फैसला, कहीं दांव पर ना….
हाल ही में एक साप्ताहिक पत्रिका के साथ बातचीत में संजय ने बताया कि वो केस बहुत लंबा चला, जिसमें वे बुरी तरह से फंस गए। संजय ने कहा कि जहां वे इस केस में फंसने के कारण खुद को अनलकी मानते थे, वहीं वे इस मामले में खुद को लकी मानते हैं कि जब वे जेल गए उस समय उनके बच्चे बहुत छोटे थे। जिस कारण उनको उस मामले बारे में कुछ भी नहीं पता है।