
इसके चलते लाइन के बीच में दो स्टेशन त्रिलोकपुरी और मयूर विहार पॉकेट वन चालू नहीं हो पाएंगे। मेट्रो पहले 17.67 किलोमीटर सेक्शन मजलिस पार्क से साउथ कैंपस (दुर्गाबाई देशमुख) तक खोलेगी। मेट्रो का दावा है कि ट्रायल चल रहा है।
इस सेक्शन को दिसंबर 2017 तक खोलने की समय सीमा है, लेकिन यह जनवरी 2018 से पहले खुलने की उम्मीद कम है। इसी तरह मेट्रो दूसरा सेक्शन उत्तर पूर्व जिले में शिव विहार से विनोद नगर पूर्व तक खोलेगी। इसका ट्रायल दिसंबर तक शुरू होगा। इसे मार्च 2018 तक खोलने का लक्ष्य है। इसी के साथ करीब 21 किलोमीटर की लाइन (साउथ कैंपस से मयूर विहार फेज वन) का ट्रायल भी शुरू होगा।
दिल्ली के जिन इलाकों को यह नहीं जोड़ेगी, वहां वह पहले से मौजूदा लाइनों के साथ इंटरचेंज के जरिये कनेक्ट करेगी। इस लाइन के खुलने से दिल्लीवालों को 9 नए इंटरचेंज मिलेंगे। इससे यह मौजूदा समय को कम करने के साथ किराये में भी राहत दिलाएंगी।
1.52 किलोमीटर को लेकर जमीन नहीं मिली।
108 घरों को करना पड़ेगा शिफ्ट।
03 चरणों में चालू होगी लाइन।
17.67 किलोमीटर का पहला सेक्शन मजलिस पार्क से साउथ कैंपस।
18.71 किलोमीटर का दूसरा सेक्शन शिव विहार से त्रिलोकपुरी तक।
21 किलोमीटर का साउथ कैंपस से मयूर विहार का ट्रायल होगा शुरू।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features