बॉलीवुड के दबंग खान से इंडस्ट्री में हर कोई पंगा लेने से डरता है. लेकिन डायरेक्टर साजिद खान उन शख्सियत में हैं जो बिंदास बोलते हैं. वह अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. इस बार साजिद के लपेटे में दबंग खान आ गए हैं. उन्होंने सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का मजाक उड़ाया है. साजिद ने इस फिल्म को फ्यूज ऑफ का टैग दे डाला है.TROLL:एक्ट्रेस मालइका की ड्रेस पर फैंस ने उड़ाया मजाका, जानिए कमेंट्स!
बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्यू में साजिद खान से सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट पर कमेंट करने को कहा गया. जिसके जवाब में उन्होंने बिना हिचके कहा, फ्यूज ऑफ. मतलब सल्लू मियां की फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर फ्यूट ऑफ हो गई.
अमूमन सलमान से मजाक में भी कोई पंगा लेने की नहीं सोचता. क्या पता कब सलमान को बुरा लग जाए. अपने इस बेबाक जवाब के लिए क्या पता साजिद खान को सलमान का गुस्सा झेलना पड़े या यह भी हो सकता है कि वह इसे मजाक के तौर पर ले. खैर जो भी होगा वो तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा.