आखिर क्यों, सात फेरे लेते ही अपनी दुल्हन को छह किलोमीटर पैदल चलाकर लाया दुल्हा

आखिर क्यों, सात फेरे लेते ही अपनी दुल्हन को छह किलोमीटर पैदल चलाकर लाया दुल्हा

आपको जानकर हैरानी होगी, कि दुल्हा सात फेरे लेते ही अपनी दुल्हन को छह किलोमीटर पैदल चलाकर अपने घर लेकर गया। आखिर क्यों, सात फेरे लेते ही अपनी दुल्हन को छह किलोमीटर पैदल चलाकर लाया दुल्हा

आज खत्म होगा (TET) के 9.76 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार, आज रिजल्ट होगा घोषित

जी हां, यह सब हुआ गंगोरी पुल ढहने के कारण।  पुल के ढहते ही एक बारात भी उत्तरकाशी की ओर फंस गई। टिहरी जनपद के मुखेम गांव के संदीप थपलियाल की बारात बृहस्पतिवार को नेताला जानी थी। 

पुल ध्वस्त होने के कारण दूल्हे एवं बारातियों को पैदल ही दूसरी ओर जाना पड़ा। दूसरी ओर भी पर्याप्त वाहन नहीं होने पर कई बाराती छह किमी पैदल ही नेताला तक गए और विवाह संस्कार संपन्न कराकर दुल्हन को साथ लेकर पैदल लौटे।

बता दें कि, गंगोरी में असी गंगा पर बना बीआरओ का साठ मीटर लंबा वैली ब्रिज बृहस्पतिवार सुबह सवा सात बजे ओवरलोडिंग के कारण भरभरा कर ढह गया।

पुल ढहने से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया, जिससे सीमावर्ती चौकियों और गंगोत्री धाम सहित भटवाड़ी ब्लाक के साठ से अधिक गांवों का देश-दुनिया से सड़क संपर्क कट गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com