मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लेकिन इस फिल्म का एक वीडियो सामने आया है. ट्यूबलाइट का वीडियो देखकर अंदाजा लग सकता है कि सलमान की यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
सोशल मीडिया में हाफ गर्लफ्रेंड का बन रहा मजाक, अर्जुन का सीन हुआ वायरल
सलमान का बच्चों के प्रति लगाव तो सभी जानते हैं. कई बार उन्हें बच्चों के साथ मस्ती करते देखा जा चुका है. इस फिल्म में भी सलमान के साथ एक बच्चा नजर आ रहा है. बजरंगी भाईजान में मुन्नी के साथ सलमान का रिश्ता काफी सुर्खियां बटोर चुका है. और मुन्नी आज भी सलमान की लाडली बनी हुई हैं.
ट्यूबलाइट के इस वीडियो से भी सलमान का बच्चों से लगाव साफ नजर आ रहा है. वीडियो में फिल्म मेकर्स ने यह दिखाया है कि टीजर में बच्चों की आवाजें किस तरह से सुनाई देंगी. साथ ही इसमें फिल्म के लीड कैरेक्टर का परिचय भी शानदार अंदाज में दिया गया है. वीडियों में फिल्म का नाम ट्यूबलाइट एक ट्यूबलाइट के जरिए ही जलने की कोशिश कर रहा है, जिसके पीछे बच्चों की आवाजें आ रही है, ‘जल जा, जल जा, जल जा.’
खबरों के मुताबिक, ‘ट्यूबलाइट’ के टीजर में बच्चों की आवाज सुनने को मिलेगी. कबीर खान ने कहा, ‘सलमान और मैंने फिल्म के टीजर के लिए बच्चों की आवाजें इस्तेमाल करने के बारे में सोचा लेकिन हम इसमें ट्रेंड बच्चों को नहीं ले रहे हैं. हमने इसके लिए बिल्डिंग के बच्चों को इकट्ठा किया. इसके लिए हमने 6-11 साल तक के बच्चों को लिया है.’ कबीर ने कहा कि सलमान का बच्चों के साथ जो कनेक्शन है वहकिसी का नहीं है