मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘गणित’ में रुचि न होती तो क्या राजनीति में होता। चुनावी राजनीति तो केवल इसी गुणा-भाग की होती है। इसने हमें काफी मदद की। अभी-अभी: महाराष्ट्र में कीटनाशकों के प्रयोग से हुई 18 किसानों की मौत, 800 की हालत गंभीर
योगी शनिवार को ‘लल्लनटॉप’ वेबसाइट के टॉक-शो में सवालों का जवाब दे रहे थे। उनसे सवाल हुआ कि क्या फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स आपका पसंदीदा विषय था?
योगी ने मुस्कुराते हुए कहा विज्ञान के अध्ययन से पता चला कि इसकी सीमाएं सीमित हैं। इसलिए अध्यात्म को चुन लिया। यह पूछे जाने पर कि बचपन में वे पढ़ाकू थे या डांट खाते थे। योगी ने कहा, जो हर बच्चे की कहानी, वही मेरी भी।