ट्रेड कमिश्नर प्रो. केएस राना आगरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि ताजनगरी के विकास के लिए दम लगाएंगे। प्रतिनिधिमंडल को खाड़ी देशों में भ्रमण कराएंगे। ताकि व्यापार के अवसर बढ़ें।
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को ओमान में नवनियुक्त ट्रेड कमिश्नर प्रो. केएस राना और उत्तर प्रदेश उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग पहुंचे। यहां फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन ने पुलिस लाइन स्थित होटल में इनका स्वागत किया।
ट्रेड कमिश्नर ने कहा कि आगरा के विकास प्राथमिता में है। जल्द यहां से एक प्रतिनिधिमंडल को खाड़ी देशों में भ्रमण कराएंगे। ताकि व्यापार के अवसर बढ़ें। अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि आगरा में नए उद्योग लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, मंगल सिंह धाकड़, शिशिर भगत, समर्थ बंसल, महावीर प्रसाद, पवन अग्रवाल, पवन गुप्ता, पंकज जिंदल, मोहन लाल अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					