ताजनगरी आगरा में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ ठाकुरों की प्रस्तावित पंचायत को लेकर माहौल में काफी तनाव है। खंदौली के वाटरवक्र्स के क्षत्रिय सदन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पर क्षत्रिय सभा के पदाधिकारियों को पुलिस ने नजर बंद कर दिया है। सीओ छत्ता कई थानों के पुलिस फोर्स को यहां तैनात किया गया है।
आगरा में एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ आज खंदौली क्षेत्र के ठाकुरों के 22 गांवों की पंचायत की तैयारी है। इस पंचायत में भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर के भी आने की चर्चा है। यहां पर बिना अनुमति पंचायत करने की आशंका को लेकर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है। यहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी है।