आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में देवखरी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, 18 घायल हो गए। एसपी ने सीएचसी बांगरमऊ पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सभी को जिला अस्पताल रेफर करने के बाद कानपुर एलएलआर अस्पताल भेजा गया है।
कन्नौज के शिवपुर तेरवा गांव से रविवार देर रात 30 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से लोधेश्वर मंदिर बाराबंकी जाने के लिए निकले थे। एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ में देवखरी के पास देर रात ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 30 वर्षीय अनुपम पत्नी लाल सिंह की मौत हो गई।
18 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर एसपी दिनेश त्रिपाठी, एसडीएम उदित नारायण सेंगर सीएचसी पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। 13 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को कानपुर भेजा गया है। रामप्रकाश पाल, श्यामपाल, रामपाल की नाजुक है।
यह हुए घायल : श्यामपाल पुत्र तेजसिंह, रामपाल पुत्र कल्लू ,सुभाष पुत्र सुरेंद्र, राजेश्वरी पत्नी रामनारायन, मोरपाल पुत्र सुघरलाल, सुरेश पुत्र मेवालाल, सोबरन पुत्र राधेश्याम, सोनतारा पत्नी सुरेंद्र, पृथ्वीराज, जागेंद्र पुत्र रामस्वरूप, रामजीवन पुत्र जयसिंह पाल, रघुनाथ पुत्र सुखबाजी, कृष्णादेवी पत्नी अवधनारायन पाल निवासी, शिवपुर तेरवा जनपद कन्नौज। रामप्रकाश पाल पुत्र रामभरोसे, राजेश पुत्र गंगाराम, गोविंद पुत्र शिवनाथ निवासी गांव वाहिदपुर सतौरा, तेरवा, कमला पत्नी रघुवीर निवासी मानीमऊ कन्नौज।