भारतीय स्मार्टफोन बाजार अक्टूबर माह में काफी गुलजार रहने वाला है। दरअसल आगामी अक्टूबर माह में फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 5G समेत एक से बढ़कर एक कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। इसमें बजट कैटेगरी से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल होंगे। ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो आपको अक्टूबर तक के लिए इंतजार करना चाहिए, क्योंकि इस दौरान कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं।
Motorola Razr 5G
संभावित कीमत – एक लाख रुपये
फोल्डेबल फोन Motorola Razr की सेकेंड जेनरेशन Motorola Razr 5G को अक्टूबर माह में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि इसे फोल्ड करने के बाद भी यूजर्स इसकी सेकेंडरी स्क्रीन पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते हैं। फोन में 6.2 इंच का मेन स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2142×876 पिक्सल है। वहीं इसे फोल्ड करने के बाद 800×600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच की स्क्रीन मौजूद है। इसमें यूजर्स को फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। जबकि फोल्ड होने पर यूजर्स 20MP कैमरे का उपयोग कर सकते हैं।Motorola Razr 5G फोल्डेबल फोन 2.3GHz Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 5G मॉडल् इंटीग्रेटेड है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 2,800mAh की बैटरी मिलेगी। जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy F41
संभावित कीमत – 15 से 20 हजार रुपये
Samsung Galaxy F41 को भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।Flipkart पर हुई लिस्टिंग के मुताबित Samsung Galaxy F41 भारत में 8 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी Samsung Galaxy F41 में 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता हैं यह स्मार्टफोन Exynos 9611 चिपसेट पर पेश होगा। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की एक स्टोरेज में 6GB + 64GB स्टोरेज और दूसरे मॉडल में 6GB + 128GB स्टोरेज उपलब्ध होगी। Samsung Galaxy F41 में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता हैं जबकि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus 8T 5G
संभावित कीमत – 50 से 60 हजार रुपये
OnePlus 8T स्मार्टफोन को भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन को 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 65W Warp फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वही पावरबैक के लिए 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। खास बात है कि इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है और यह Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश होगा। OnePlus 8T के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया जाएगा। एक मॉडल में 12GB + 256GB स्टोरेज और दूसरे मॉडल में 8GB + 128GB स्टोरेज दी जा सकता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा और इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। जबकि 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया जाएगा। फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध होगा।
Nokia 3.4
संभावित कीमत – 10 से 15 हजार रुपये
Nokia 3.4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में अक्टूबर माह में होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक लॉन्चिंग डेट का ऐलान नही किया गया है। Nokia 3.4 के फीचर की बात करें, तो इसमें 6.39 इंच की पंच होल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल होगा। साथ ही ऑस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर 2.0GHz octa-core Snapdragon 460 दिया जा सकता है। फोन 4GB रैम 64 GB स्टोरेज में आएगा। साथ ही microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। Nokia 3.4 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP, 5MP और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ आएगा। वहीं फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। Nokia 3.4 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन एंड्राइड 10 OS पर बेस्ड है।
Nokia 2.4
संभावित कीमत -7,999 रुपये
Nokia 2.4 एंड्राइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही कंपनी की तरफ से जल्द फोन में एंड्राइड 11 का सपोर्ट देने का ऐलान किया गया है। Nokia 2.4 में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले मिलेगी। इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल होगा। फोन में octa-core MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन दो वेरिएंट 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 64GB स्टोरेज में आएगा। Nokia 2.4 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ f/2.2 अपर्चर लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 5W के माइक्रो यूएसबी चार्ज की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।