आगामी त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय ‘जिला विकास उत्सव’ आयोजित किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैशाखी समेत अन्य महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार के मद्देनजर अधिकारियों से चौकसी बनाए रखने को कहा है।

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम योगी ने अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, ‘‘पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। उल्लास और उमंग के पर्व पर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है, अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।” उन्होंने पर्व-त्योहार में शासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास करने को कहा है।

‘धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलविदा की नमाज़ के मौके पर विशेष सतर्कता रखें। उन्होंने ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि धार्मिक कृत्यों से सड़क मार्ग बाधित न हो।

संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने और पुलिस की गश्ती बढ़ाने को भी कहा है। अफवाहों पर अंकुश लगाने की सख्त हिदायत के साथ उन्होंने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। योगी ने थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाने को कहा है।

‘आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखे’
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गोतस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें।” मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी पर अयोध्या और चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे।

उन्होंने कहा कि आस्था और उल्लास के इन महत्वपूर्ण पर्वों के आयोजन को सुशासन, सुव्यवस्था का उदाहरण बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व-त्योहार के मौके पर स्वास्थ्य सहित सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com