लखनऊ , 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे आग ताप रहे 10 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खीरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात बहराइच हाईवे पर पड़े वाले शंकरपुर गांव के पास 10 लोग सड़क के किनारे झोपड़ी में बैठ कर आग ताप रहे थे। बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने झोपड़ी में बैठे सभी लोगों को रौंद दिया।
हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गयी। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। इस बीच आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मरने वालों ने एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गये। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features