बबीता जंबाल चिन्नौर की रहने वाली थी। जीएमसी में महिला पति ने बताया कि सब लोग घर पर ही थे। तभी कमरे से उसके चीखने की आवाज आई।
वह कमरे की तरफ भागे, वहां देखा कि वह जल रही थी। वह उसे बचाने लगा, लेकिन तब तक जल चुकी थी। इसके बाद उसे जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला के मरने से पहले पुलिस उसके बयान भी नहीं ले पाई। वह बयान देने के काबिल नहीं थी।
देखें जन्नत से खूबसूरत हुए जम्मू-कश्मीर की 10 शानदार तस्वीरें
महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है। अभी शादी के कुछ ही समय हुआ था। इस वजह से यह मामला संदिग्ध बन गया है। पुलिस हर पहलू को लेकर जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं। महिला का शव जीएमसी में रखा गया है।