रोमांस के बिना पति-पत्नी का रिश्ता अधूरा है। इस रिश्ते में प्यार और रोमांस ठीक उतना ही जरूरी है जितना खाने के लिए भोजन। ऐसे में ये 8 टिप्स आपकी जिंदगी में रोमांस बरकरार रखेंगे
रोमांस के बिना पति-पत्नी का रिश्ता अधूरा है। इस रिश्ते में प्यार और रोमांस ठीक उतना ही जरूरी है जितना खाने के लिए भोजन। ऐसे में ये 8 टिप्स आपकी जिंदगी में रोमांस बरकरार रखेंगे
अपने साथी के साथ ड्राइव पर जाने का ख्याल ही कितना रोमांटिक है। इसलिए कभी-कभी लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं। मूवी देखें या कहीं और घूमें। कोशिश ये करें कि सुबह की वॉक और शाम का डिनर भी साथ हो। इससे दोनों तरोताजा तो रहेंगे ही, आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।
प्यार को जवां रखने के लिए I Love You ये तीन जादुई शब्द बोलने से न कतराएं। जब भी मौका मिले अपने साथी से प्यार का इजहार करें। इससे आपकी बीच नजदीकियां और पनपेंगी।
साथी को हग करना यानी जादू की झप्पी देना न भूलें। जब आप हग करते हैं तो इसके साथ आप इपने रिश्ते में प्यार की गर्माहट भरते हैं। बहुत अच्छा ये होगा कभी-कभार हग करने साथ कडलिंग भी करें।
किस यानी चुंबन बहुत जरूरी है रिश्ते को हरा-भरा रखने के लिए। अपने साथी की आंखों में देखें और किस को मिस न करें।
कभी-कभार उसको कुछ सरप्राइज दें। उसके लिए कुछ एक्सट्रा करें। जब भी उसके साथ हों तो उसको नजरअंदाज कतई न करें। पब्लिक में भी उसका हाथ थामे रखें।
उपलब्धियां मिलने पर साथी की तारीफ करना न भूलें। आभार जताना सीखें और कभी कोई बात खराब लगें तो उसे माफ भी कर दें।
उपलब्धियां मिलने पर साथी की तारीफ करना न भूलें। आभार जताना सीखें और कभी कोई बात खराब लगें तो उसे माफ भी कर दें।