बात रामपुर की है, जहां का मैं कहता हूं कि मैं रहने वाला हूं. रामपुर की बात होगी तो आजम खान की भी होगी और आजम खान की बात होगी तो एक नए वीडियो की भी बात होगी. जिसमें वे अपनी ही नाकामियों का गुस्सा दूसरों पर उतारते नजर आ रहे हैं.
चुनाव में समाजवादी पार्टी हार गई. आजम खान 9वीं बार रामपुर से विधायक बने और वे अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने गए. वहां कीचड़ भरे रास्ते से उनका सामना हुआ और उन्हें पैदल चल कर जाना पड़ा. इसके बाद जो उन्होंने एसडीएम अभय कुमार गुप्ता से कहा, वो इस वीडियो में कैद है.ये वीडियो इस मायने में बहुत शिक्षाप्रद है कि इसको देखकर सिर्फ दो मिनट में पूरे सरकारी तंत्र की पोल पट्टी खुल सकती है