पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के विरोध में आजाद हिंद फौज के सदस्यों ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट के बाहर पटाखे जलाए। इन्होंने नारे भी लगाए। सतपाल मल्होत्रा के नेतृत्व में फौज के लोग यहां पहुंचे थे। पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। हालांकि देर रात जमानत पर छोड़ दिया गया। आधुनिक तकनीक से जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन के बीच दौड़ेगी लैस नई मेट्रो
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आजाद हिंद फौज के करीब 20 सदस्य सुप्रीम कोर्ट के बाहर पहुंचे और पटाखे जलाने शुरू कर दिए। इन लोगों ने करीब 20 मिनट तक पटाखे जलाए। काफी देर तक नारेबाजी भी की।
पटाखों की आवाज सुनते ही जिला डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फौज के 14 लोगों को हिरासत में ले लिया।
सभी को तिलक मार्ग थाने ले जाया गया। इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
हालांकि देर रात जमानत पर छोड़ दिया गया। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये लोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का विरोध कर रहे थे।