मेष राशि: रिश्तों को बढ़ाने से बचें
आज प्रबल रिश्तों को आगे बढ़ाने से बचें। अगर कोई आपके लिए डेटिंग का प्रस्ताव करता है तो न जाएं। अगर आपका जमीर इसके लिए बहुत ज्यादा मजबूत हो तो जरूर आगे बढ़े। अन्दर की आवाज को आज आप मानें। सफलता मिलेगी। जो लोग निर्यात से संबंधित व्यवसाय में हैं, आज का दिन उनके लिए बहुत अच्छा है। दूर रह रहे साझेदारों से संबंधित व्यवसाय में भी आपको लाभ होगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में भी आपके संपर्क मजबूत होने की संभावना है। व्यवसाय से संबंधित इस शुभ समय का मजा लें।
वृष राशि: ऑफिस में समय अच्छा बीतेगा
आज घर पर अफरा-तफरी मची रहेगी। घर पर बहुत से काम एक साथ चलते रहेंगे। आज आपके घर पर विदेश से मेहमानों के आने की संभावना है। अपनी सभी परेशानियों को एक तरफ रख कर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मजे करें। आज कार्यालय में समूह के साथ काम करने के लिये काफी अच्छा दिन है। आपको ये महसूस होगा कि जिस प्रोजेक्ट को आप आगे बढ़ा रहे हैं, उसे इस स्तर तक लाने में आपके साथियों ने काफी मेहनत की है। आपकी प्रेरणादायी बातों से आपके समूह को स्फूर्ति मिल सकती है। आपकी आय में कमी होने वाली है अत: किसी भी नये व्यवसाय को करने में सावधानी बरतें। आपके आय के स्त्रोत में भारी नुकसान होने की सम्भावना है।
मिथुन राशि: आज सामाजिक जीवन बेहतर रहेगा
आज आप नकारात्मक विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आपका साथी आपकी रोमांस भरी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा। आपको चाहिए कि मौजूदा समय में चल रहे आपसी रिश्ते के बारे में आप कोई निर्णय लें। यदि आप उस रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं तो ईमानदारी से अपना इरादा व्यक्त कर दें। आप सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लोग आपकी ओर देख रहे हैं और उन्हें आप में एक लीडर दिखाई दे रहा है। संभावना है कि ऑफिस में आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाये। आपकी तनख्वाह में भी बढ़ोतरी के संकेत साफ दिख रहे हैं।
कर्क राशि: विदेशी रिश्तेदार आ सकते है
आपके घर में खुशियों का माहौल बना हुआ है। विदेश से भी आपके कुछ रिश्तेदार आ सकते हैं उनके स्वागत के लिए तैयार रहें। आज आप पाएंगे कि पिछले कुछ समय से जो बात आपको परेशान कर रही थी, आज वो परेशानी कम हो रही है। आप पर काम का बहुत बोझ रहेगा, लेकिन काम से संबंधित कुछ तनाव आज कम हो जाएगा। आज आप आपने सकारात्मक व्यवहार के कारण अच्छे स्वास्थ्य का आनन्द लेंगे।
सिंह राशि: आज कहीं धूमने जा सकते है
आज आप किसी छोटी यात्रा पर जा सकते हैं। ऐसी यात्रा जिसकी आपने कभी आशा भी नहीं की थी इस यात्रा पर खूब मजे करें। ये यात्रा आपके लिए बहुत अच्छी साबित होगी। ये यात्रा चाहें काम के कारण हो या निजी रूप से की गई हो आपको खुशियां ही देगी। आप के संबंधों में पिछले कुछ समय से कोहरा छा गया है। आज आपको अपने प्रयासों के जरिए संबंध सुधारने का मौका मिलेगा। काम के हिसाब से आज उतना अच्छा दिन नहीं है। कार्यस्थल में होने वाली परेशानियों को आपको पूरी कुशलता से हल करना चाहिए।
कन्या राशि: बिना सोचे समझें काम न करें
आपकी जिंदगी में आज रोमांस रहेगा। कुछ अतिरिक्त समय निकालें, जिसमें आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें। यदि आप विवाहित हैं तो किसी अनूठी रोमांटिक हरकत से अपने साथी को आश्चर्यचकित कर दें। आपका साथी इससे खुश होगा। अपने काम के बारे में गंभीरता से सोचने का समय है। अगर आप बिना सोचे समझे अपने काम को बदलते हैं तो हो सकता है, आपको इच्छित परिणाम ना मिले। आज बहुत से व्यावसायिक मौके आपके रास्ते में आ रहे हैं।
तुला राशि: कठिन मेहनत से अपना काम करें
आज अपने नए व्यक्तित्व के कारण आप नए दोस्त बनाएंगे। अच्छा होगा कि इस दिशा में पहला कदम आप बढ़ाएं और बात की शुरूआत करें। जिस तरह के संयोग बन रहे हैं, आपकी ये दोस्ती ताउम्र कायम रहेगी इसलिए बिना किसी हिचकिचाहट के आज आपको लोगों से मिलना-जुलना चाहिए। नए काम के साथ ढेर सारे उत्तरदायित्व भी सामने आएंगे। आपको संस्थान के प्रतिमान के साथ चलने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। यदि कड़ी मेहनत से काम करेंगे तो जीत आपकी होगी।
वृश्चिक राशि: किसी के झगड़े में पड़े
आज आप शांति पूर्वक घर पर किसी झगड़े को सुलझाने की कोशिश करेंगे। आज आपको बिचौलिया बन कर घर पर झगड़ा होने से बचाना है। यदि आप लेखक अथवा पत्रकार हैं तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। आपके पास नए प्रस्ताव आएंगे।यदि आप सेवा के क्षेत्र में काम करते हैं तो आज का दिन विशेष फल देने वाला है। आपको ये ध्यान रखना है कि आप अपने व्यापार का सही दिशा में विस्तार करें।
धनु राशि: आय के स्त्रोत में इजाफा
नए पार्टनर की कईं दिनों से चली आ रही असफल खोज आज सकारात्मक दिशा दिखाएगी। आंखें खुली रखें और पुराने स्रोतों का पता लगाएं। आप अपने प्रयास की सफलता पर हैरान होंगे। अगर आप आर्थिक जगत में काम कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए मददगार होगा। बस एक बात का ख्याल रखिए कि निवेश के साथ-साथ आपका चुनाव सही हो। सावधान रहें, आपके साथ आज दुर्घटना होने का भी दुर्योग है।
मकर राशि: आज पैसे की दिक्कत होंगी
आज आपको ऐसा काम मिलने की संभावना है, जिसमें आसानी से पैसा मिल सके। आप अपना वर्तमान काम छोड़ने का विकल्प भी सामने रख सकते हैं। अपनी आर्थिक सुरक्षा को लेकर आप थोड़ी चिंता में पड़ सकते हैं। हो सकता है, परिवार के सदस्य कुछ बड़ी रकम आपसे मांग रहे हों पर आप देने से हिचकिचा रहे हैं। इस स्थिति से समझदारी से निपटें।
कुंभ राशि: मकान में निवेश ध्यान से करें
आज अध्यात्म की ओर रुचि के कारण आपका मन किसी तीर्थ यात्रा पर जाने को करेगा। अपनी तैयारियां शुरू कर दें। ये यात्रा आपको शांति देगी और सही राह दिखाएगी। आज अपने संबंध में दरार डालने वाले व्यक्ति से सावधान रहें। किसी भी विषय को बाहरी दखल के बिना निपटाएं।आज यदि आप नए मकान या संपत्ति में निवेश करना चाह रहे हैं तो उसके दस्तावेजों को ठीक से पढ़ सुन लें।
मीन राशि: आज किसी से बहस करने से बचें
अपने मित्र के साथ किसी भी बहस में ना पड़ें वरना मानसिक शांति खो बैठेंगे। अगर आप अपने आप को किसी तनाव भरी परिस्थिति में पाएं तो भी शांत ही रहें। इस समय की गई कोई भी बहस आपके रिश्ते व आपकी शांति के लिए हानिकारक हो सकती है।आज आपको निश्चित रूप से पुरानी पैतृक संपत्ति जमीन-जायदाद या आभूषण के रूप में प्राप्त होगी।