करवा चौथ का त्योहार पति और पत्नी दोनों के लिए बेहद खास होता है। पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नी करवा चौथ का उपवास रखती है। करवा चौथ के त्यौहार को बॉलीवुड हसीनाएं भी बड़े ही धूम धाम से मनाती हैं। आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस साल पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा है।
Big News: करवा चौथ पर लखनऊ पुलिस बांटेगी फ्री में हेलमेट, जानिए क्यों!
टीवी शो ‘नागार्जुन एक योद्धा’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने ओलंपिक मेडलिस्ट संदीप सेजवाल से इसी साल फरवरी में शादी की। ये कपल भी अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करेगा। पूजा ने ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम’, ‘सावधान इंडिया’, ‘स्विम टीम’, ‘नागार्जुन- एक योद्धा’, ‘चंद्र नंदिनी’ सहित कई सीरियलों में काम किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features