देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए बढ़ रही सरगर्मी के बीच गुरुवार को चुनाव आयोग उप-राष्ट्रपति चुनाव का भी ऐलान कर देगा. चुनाव आयोग गुरुवार सुबह 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर तारीखों का ऐलान करेगा. आपको बता दें कि 17 जुलाई सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाएंगे. 20 जुलाई को मतगणना होगी. मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है, वह दो बार से इस पद पर हैं.
अब जल्द ही बाजार में नजर आएगा 200 रुपए का नोट, सरकार ने शुरू की छपाई..

गौरतलब है कि राज्यसभा और लोकसभा के निर्वाचित और नामांकित सदस्य उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति भी होता है, इस समय दोनों सदनों की कुल सदस्य संख्या 790 है लेकिन कुछ सीट रिक्त हैं.
इंतजार खत्म: दिल्ली में मॉनसून की हुई दस्तक, अगले 24 घंटें में होगी तेज बारिश…
राष्ट्रपति चुनावों के लिए सत्ताधारी दल की ओर से बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंदो को मैदान में उतारा गया है, तो वहीं विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया है. दोनों नेताओं ने अपना नामांकन भर दिया है, और अब पूरे देश में प्रचार कर रहे हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features