हर महीने के आखिरी रविवार को PM मोदी जनता से मन की बात करते हैं। अब आज भी अगस्त महीने का आखिरी रविवार है। ऐसे में आज कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 80वा एपिसोड आने वाला है। इसका प्रसारण 11 बजे होने वाला है। आपको बता दें कि आज एक बार फिर से PM मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कोरोना से लेकर कई मुद्दों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। हर बार यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर और आकाशवाणी की समाचार वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाता है।
आप सभी को हम यह भी बता दें कि PM मोदी ने कुछ समय पहले ही अपने कार्यक्रम के 80वे एपिसोड के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे थे। बीते बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट किया था और इसी ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा था, ‘इस महीने के मन की बात कार्यक्रम में आप की किस तरह के विषयों में रुचि है। इन विषयों को आप mygov या नमो एप पर साझा कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन नंबर 1800117800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करके भी भेज सकते हैं।’
वैसे मन की बात एक मासिक रेडियो कार्यक्रम है जिसके जरिए देश के प्रधानमंत्री अपनी जनता से जुड़ते हैं और कई विषयों पर अपना विचार साझा करते हैं। अब तक कई बार कार्यक्रम में PM देश की जनता से बात कर चुके हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय भी रख चुके हैं। कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अबतक PM 79 बार देश की जनता से रूबरू हो चुके हैं और हो सकता है कि आज के कार्यक्रम के दौरान पीएम कोरोना के मामलों पर बातचीत के साथ टोक्यो पैरालिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी संबोधित कर सकते हैं।