प्रद्युमन मर्डर केसः CM मनोहर लाल खट्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा- रद्द हो सकती है रायन स्कूल की मान्यता
चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगले साल इंग्लैंड दौरे के मद्देनजर काउंटी क्रिकेट खेलने गए स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को वापस बुलाया जाए या नहीं। अश्विन इस समय इंग्लिश काउंटी के लिये डिवीजन दो में वारेस्टरशर के लिये खेल रहे हैं और उनका अनुबंध चार मैचों का है जिसमें से अभी तक दो ही मैच हुए हैं। अश्विन को अब 12 से 15 सितंबर तक लिसेस्टरशर के खिलाफ घरेलू मैच खेलना है और अंतिम मैच 25 से 28 सितंबर तक डरहम के खिलाफ होगा। अगर अश्विन को इन दोनों मैचों में खेलने के लिये अनुमति दी जाती है तो वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।
ऐसे में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो चयनकर्ता अश्विन को काउंटी मैच अनुभव पूरा करने की अनुमति दे सकते हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। चयन मामलों की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘अश्विन को वारेस्टरशर के लिये चार मैचों का अनुबंध मिला है और अगर उसे दो ही मैचों के बाद बुला लिया जाता है तो उसे काउंटी में उचित अनुभव हासिल करने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पायेगा। टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए। ’
हालांकि टीम इंडिया को अगले तीन महीने में 23 अंतरराष्ट्रीय मैचों(11वनडे, 9 टी-20 और 3 टेस्ट) खेलने हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम देना भी जरूरी है। क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जिसके लिए खिलाड़ियों का फिट होना भी जरूरी है। इस बीच आईपीएल-11 का आयोजन भी होगा। ऐसे में चयन समिति खिलाड़ियों खासकर गेंदबाजों पर पड़ने वाले बोझ को ध्यान में रखकर फैसला करेगी।
यह देखना बेहद रोचक होगा यदि चयन समिति जसप्रीत बुमराह या भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक को आराम दे दें। जिससे कि पहले तीन मैच में उमेश यादव या मोहम्मद शमी में से किसी एक को जगह मिल सके। हालांकि बैटिंग में किसी बड़े बदलाव की आशंका नजर नहीं आ रही है। कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी और मनीष पांडे की जगह तो पक्की है। वहीं हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में जगह पा सकते हैं।
टीम की मीटिंग कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए हो सकती है। क्योंकि समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और देबांग गांधी दिलीप ट्रॉफी का मैच देखने लखनऊ गए हैं। वहीं तीसरे चयनकर्ता शरणदीप सिंह दिल्ली में हैं।