आज (18अगस्त, शनिवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल, वृषभ राशि वालों की सेहत का हाल?, मिथुन राशि वालों की आज की सावधानी ?कर्क राशि वाले क्या करें उपाय ? सिंह राशि वालों के धन का क्या होगा ?, कन्या राशि वालों की सेहत का हाल, तुला राशि वालों किसका रखें ख्याल ? वृश्चिक राशि वाले क्या उपाय करें ? अन्य सभी राशियों से भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपका राशि क्या कहता है-
मेष राशि: (Aries Horoscope) दिन अच्छा है. नए लोग जुड़ सकते हैं. जमकर काम करें. कीमती चीजों का ख्याल रखें और मसालों का दान करें.
वृषभ राशि: (Taurus Horoscope) पेट और पीठ का ख्याल रखें. कोई अपना बनकर नुकसान पहुंचा सकता है. गुस्सा ना करें और 5 फलों का दान करें.
मिथुन राशि: (Gemini Horoscope) धनी की कमी हो सकती है. किसी से मनमुटाव हो सकता है. यात्रा पर सेहत का ख्याल रखें और जौ का दान करें.
कर्क राशि: (Cancer Horoscope) तोल-मोलकर बोलें. दिन अच्छा है. जीवनसाथी और बच्चों का ख्याल रखें और ऊं नम: शिवाय शिवाय नम: ऊं का जप करें.
सिंह राशि: (Leo Horoscope) समय ठीक है. धैर्य रखें और चावल का दान करें.
कन्या राशि: (Virgo Horoscope) समय ठीक है. जल्दबाजी से रिश्तों में परेशानी हो सकती है. शक और वहम से दूर रहें और सालों का दान करें.
तुला राशि: (Libra Horoscope) गंभीर रहें. घर के लोगों का ख्याल रखें और ऊं रां राहवे नम: का जप करें.
वृश्चिक राशि: (Scorpio Horoscope) जल्दबाजी में काम ना करें. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. कच्ची सब्जी का दान करें.
धनु राशि: (Sagittarius Horoscope) आलस से परेशानी हो सकती है. माताजी की सेहत का ध्यान रखें. आंखों का ख्याल रखें और हल्दी का दान करें.
मकर राशि: (Capricorn Horoscope) प्रतिष्ठा मिल सकती है. किसी का सहयोग से लाभ होगा. ठंड से बचें. ऊं नारायण नमो नम: का जप करें.
कुंभ राशि: (Aquarius Horoscope) गलत फैसलों से नुकसान होगा. दोस्ती को दुश्मनी में ना बदलें और गोमाता की सेवा करें
मीन राशि: (Pisces Horoscope) सेहत के लिए दिन खास नहीं है. समय ठीक है. पानी या बिजली के काम में सतर्क रहें. ऊं नम: शिवाय का जप करें.