विराट कोहली की कप्तानी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक सबसे दमदार टीम मानी जाती है लेकिन इस आईपीएल सीजन में यदि कहा जा रहा है तो इसी टीम को सबसे कमजोर टीम कहा जा रहा है. क्योकि आईपीएल-10 में इतनी बुरी हार किसी टीम की नहीं हुई जो RCB की हुई है.
ये भी पढ़े:> रेप पीड़िता के सामने स्कूल ने रखी शर्त- क्लास में मत आओ, तभी देंगे 11वीं में दाखिला
KKR के खिलाफ हुए मुकाबले में RCB ने 82 रनो से करारी हार का स्वाद चखा था तथा अगले मैच की सारी उम्मीदों को बारिश ने धो डाला. अब पॉइंट टेबल में RCB ने आखरी स्थान पर है.
तो अब आज का मैच RCB के लिए आर या पार का मुकाबला होगा. जानकारी दे कि आज RCB और गुजरात की कड़ी टक्कर होने वाली है. मुकाबला आज रात 8 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़े:> सीएम योगी ने दी अफसरों को चेतावनी कहा- 9 से 6 ऑफिस में ही दिखें, नहीं तो कभी भी…
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features