आज घर से निकलने से पहले जानें अपनी राशि का हाल #tosastro
राशिफल आपके प्रतिदिन का लेखा-जोखा होती है। आपका दिन कैसा रहेगा, क्या कुछ नया होगा साथ ही भाग्योदय के कितने चांस बन रहे हैं। यह सारी चीजें आपको राशिफल बताती है। जब भी आप अपने घर से निकलें तो एक नजर राशिफल पर जरूर डालें क्योंकि हो सकता है शायद कुछ नया और अच्छा होने वाला हो आपके साथ। तो चलिए जानते हैं आज के राशिफल के बारे में-
मेष राशि- #tosastro
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मेष राशि के जातक अपने क्रोध को नियंत्रण में रखे नहीं तो बने बनाए काम बिगाड़ लेंगे। कुछ अच्छे समाचार सुनने के योग बन रहे हैं।
वृष राश- #tosastro
ज्योतिषाचार्य नितिन जौहरी बताते हैं कि वृष राशि के जातक आज के दिन थोड़ा कम बोलें, क्योंकि कम बोलना इनके लिए आज हुकुम का इक्का साबित हो सकता है।
मिथुन राशि- #tosastro
वहीं बात अगर मिथुन राशि के करें तो मिथुन राशि के जातक सेहत पर ध्यान दें। बाहर की चीजेंखाना बंद करें नहीं एसिडिटी हो सकती है। दिन आपका मंगलमय होगा।
कर्क राशि- #tosastro
ज्योतिषाचार्य के अनुसार कर्क राशि अपने सौम्य स्वभाव की वजह से सम्मानित भी किए जा सकते हैं क्योंकि इन्हें पता है कि किस काम को कैसे हैंडल करना चाहिए और कैसे बर्ताव करना चाहिए। बॉस इनसे खुश रहेंगे।
सिंह राशि- #tosastro
सिंह राशिके जातक अपने स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन लाएं। बिना किसी बात के ज्यादा न बोलें नुकसान उठा लेंगे। साथ ही सिंह राशि के जातक अपनी बात किसी से शेयर न करें। अच्छा होगा।
कन्या राशि- #tosastro
कन्या राशि के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है। आप आज किसी की सहायता करें तो भाग्योदय होने के आसार बन रहे हैं। भगवान आपके साथ हैं।
तुला राशि- #tosastro
ज्योतिषाचार्य नितिन जौहरी बताते हैं कि तुला राशि वालों को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। ऑफिस के कार्यों के साथ ही अपने व्यक्तिगत जीवन पर भी थोड़ा ध्यान दें। चले आ रहे कलेश दूर होगें।
वृश्चिक राशि- #tosastro
पढ़ाई में मन लगेगा। नौकरीपेशा वालों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है। बड़ों का आर्शीवाद लें। हर कार्य बिना किसी विघ्न बाधा के दूर होते रहेंगे।
धनु राशि- #tosastro
धनु राशि वाले जातक बात-बात पर गुस्सा न करें, हानि पहुंचा लेगें । कभी-कभी दूसरों को भी सुनने की आदत डालें। आपकी इस आदत से आपके बॉस खुश रहेंगे।
मकर राशि- #tosastro
ज्योतिषाचार्य नितिन जौहरी बताते हैं कि व्यवसाय में चली आ रही बाधा दूर होगी। घऱ में खुशियों के संकेत मिल रहे हैं। किसी भी मांगलिक कार्य में हिस्सा लें आपकी राशि के लिए अनुकूल होगा।
कुम्भ राशि – #tosastro
कुंभ राशि के जातक आज आप थोड़ा धैर्य विनम्रता से काम लें। कहीं ऐसा न हो कि आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ जाएं। प्रभु की आराधना करें, सब मंगल होगा।
मीन राशि- #tosastro
ज्योतिषाचार्य के अनुसार मीन राशि वाले जातक का आज अच्छा दिन व्यतीत होने वाला है। कहीं बाहर घूमने के य़ोग बन रहे हैं। नौकरी पेशा में प्रमोशन भी मिल सकता है।
Author: वंदना पांडे