नई दिल्ली: आगामी रविवार यानि की 12 मई को दिल्ली में होने वाले मतदान से पहले आज राजधानी दिल्ली का सियासी पारा आज चढऩे वाला हैं। देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में मेला रैली करेंगे।
इस रैली को बीजेपी ने विजय संकल्प रैली का नाम दिया है। रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के नेता दावा कर रहे हैं रैली में दो से ढाई लाख लोग जुटेंगेण्। इस रैली के लिए 5 हजार से ज्यादा बसों की बुकिंग की गई है। जानकारों की मानें तो साल 2016 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी आप सरकार व दिल्ली कांग्रेस या पूर्व सीएम शीला दीक्षित को लेकर टिप्पणी नहीं की है।
जबकि इससे पहले सीएम केजरीवाल को पीएम मोदी ने एके 56 तक बता दिया था। अब भाजपा में ही चर्चा है कि महारैली के दौरान पीएम मोदी के शब्दों में आप और कांग्रेस के नाम कितनी बार आते हैं ये देखने लायक होगा। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि ऐतिहासिक रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली दिल्ली आप तथा कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील होगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि इस रैली में मुस्लिम महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने रामलीला मैदान को उसके राजनीतिक महत्व को देखते हुए प्रधानमंत्री की बुधवार की रैली के लिए चुना और यह सभा दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक सभा होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सड़क किनारे बड़ी बड़ी डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी और रैली के लिए नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद से लोगों को लाने के लिए व्यवस्था की गई है। पार्टी ने पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस, पेयजल और रास्ते के मानचित्र सुनिश्चित किए हैं। गोयल ने कहा मैं समझता हूं कि इस रैली के बाद कांग्रेस और आप उम्मीदवारों के लिए अपनी जमानतें बचाना कठिन हो जाएगा। यह दिल्ली में विपक्ष के ताबूत में आखिरी कील होगी।