विजय प्राप्त करनी चाहिए। अपने अंदर की बुराइयों को नष्ट करना चाहिए। हर वर्ष दशहरे के दिन गली-महोल्ले में रावण बनाया जाता है और उसका वध किया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते शायद ऐसा न हो पाए। ऐसे में इस मौके पर आप अपने मित्रों और प्रियजनों को शुभकामनाएं तो भेज ही सकते हैं। जागरण अध्यात्म के इस लेख में हम आपको दशहरा विशेज की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिजनों को वॉट्सऐप और मैसेंजर के जरिए भेज सकते हैं।
1. इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,
और दशहरा विश करना आम हो जाए
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
2. फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
3. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा!
4. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
5. अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
6. भीतर के रावण को जो, आग खुद लगाएंगे
सही मायने में वे ही दशहरा मनाएंगे
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
7. हर पल आपका जीवन सुनहरा
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
रहें आप कहीं भी जहां में
आपके लिए शुभ हो इस साल पवित्र पावन दशहरा
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं