केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपने सभी जोन का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी करेगा। रिजल्ट जारी करने के साथ ही सीबीएसई समेत तीन सरकारी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र इन वेबसाइट www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in व www.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

यह भी पढ़े: अभी अभी: मॉरीशस के PM से मिले मोदी, भारत देगा 500 मिलियन डॉलर का अनुदान
सीबीएसई प्रबंधन का कहना है कि बोर्ड मुख्यालय या रीजनल ऑफिस में रिजल्ट से जुड़ी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। इसलिए छात्रों या अभिभावकों को सलाह दी जाती है, उक्त तीन वेबसाइट पर ही वे अपना रिजल्ट देखें।
रिजल्ट को वेबसाइट पर जारी करने में नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) डिपार्टमेंट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मदद करेगा। छात्रों को उक्त वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालना होगा। उसी के आधार पर आगे रिजल्ट खुलेगा। हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट थोड़ी धीमी या क्रैश भी हो सकती है, इसलिए थोड़ा धैर्य रखते हुए कोशिश करते रहें।
										
									
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features