अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत सूरत में रोड शो से करेंगे। पीएम मोदी रविवार शाम 6. 45 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के बीच रोड शो करेंगे।
यह दूरी 11 किलोमीटर से अधिक है। रोड शो की समाप्ति के बाद पीएम सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मिलेंगे। वे सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सोमवार को 400 करोड़ की लागत से तैयार किरण मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
इस अस्पताल का निर्माण एक ट्रस्ट ने कराया है। मोदी केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली स्थित सिलवासा जाएंगे जहां वह नई परियोजनाओं का उद्घाटन करने और लाभार्थियों को सहायता वितरित करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह मोदी का इस वर्ष उनके गृह राज्य का दूसरा दौरा है। उन्होंने इससे पहले आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देशभर से आई महिला सरपंचों को संबोधित करने के लिए गांधीनगर का दौरा किया था।