लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाचल में पांच और चुनावी सभाएं करेंगे। इसमें से दो चुनावी सभाएं वह देवरिया और महराजगंज में बुधवार को करने जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने रैली की तैयारियों की जानकारी साझा करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को महराजगंज और देवरिया में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। मोदी की रैली के लिए महराजगंज और देवरिया के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां की जनता भी तैयार है।”
बाथरूम में घुसकर पड़ोसी ने किशोरी से किया गंदा काम। पढि़ए पूरी वारदात
अभी-अभी : अनुशासनहीनता पर भाजपा ने अपने तीन नेताओं को पार्टी से निकला
नरेंद्र मोदी की दूसरी विजय शंखनाद रैली 1 मार्च को शुरू होगी
उन्होंने कहा, “भाजपा पताकाओं से दोनों नगर सुसज्जित है। पूर्वाचल राजनीतिक दिशा और दशा में परिवर्तन का संदेश देने को तैयार है। प्रधानमंत्री महराजगंज में जिला कारागार के सामने मैदान में सुबह 11 बजे विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सांसद पंकज चौधरी सहित कई नेता उपस्थित रहेंगे।”
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features