तुर्की में जारी आर्थिक संकट और डॉलर के लगातार मजबूत होने से रुपये में लगातार उथल-पुथल जारी है. गुरुवार को एक बार फिर रुपया 70 के पार पहुंच गया है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन यह डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ खुला.
इससे पहले बुधवार को फॉरेक्स मार्केट में कोई कारोबार नहीं हुआ. दरअसल बकरीद के मौके पर यह बंद था. वहीं, मंगलवार की बात करें, तो यह 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. इस बढ़त के साथ यह 69.81 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ था.
इससे पहले मंगलवार की सुबह रुपये ने शुरुआत मजबूत की थी. डॉलर के मुकाबले यह 17 पैसे मजबूत हुआ था. इस मजबूती के साथ यह 69.65 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा था.
इस वजह से है कमजोरी:
इससे पहले विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि रुपया डॉलर के मुकाबले 70 का आंकड़ा पार कर सकता है. विशेषज्ञों की इस आशंका को सच होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. अब आशंका जताई जा रही है कि रुपये में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					