लखनऊ। बीजेपी ने चुनाव के पहले अपने घोषणापत्र में कई वादे जनता से किये थे, जिनमे से एक है प्रदेश में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था। इसी वादे को निभाने के लिए योगी सरकार लगातार बैठकें कर रही और प्लान बना रही है। इसी कड़ी में आज होने वाली दूसरी कैबिनेट बैठक में सभी प्राधिकरणों की कैग ऑडिट कराने पर मुहर लग सकती है।
अभी-अभी : योगी सरकार देगी, किसानों को ये बड़ा तोहफ़ा
योगी सरकार और और केंद्र के बीच होंगे कई समझौते
इस बैठक में केंद्र के सात समझौता कर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के प्रस्ताव को भी पारित किया जाना है। सूत्रों के मुताबिक, कार भी तैयार हो चुका है जिसपर यूपी सरकार और केंद्र के बीच समझौता होना है। 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर 2018 तक सभी को 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
इसके अलावा इन प्रस्तावों पर भी लगेगी मुहर
माइनिंग कमेटी की रिपोर्ट पर फैसला हो सकता है
48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने की नीति होगी तय
24 घंटे बिजली देने का एमओयू होगा पेश
बुंदेलखंड में पानी के विशेष पैकेज पर फैसला
पहली बार आलू समर्थन मूल्य हो सकता है तय, आलू खरीद में किसानों को मिल सकती है राहत
यूपे के नए महाधिवक्ता के प्रस्ताव पर फैसला
गोरखपुर मेट्रो का प्रस्ताव
श्रमिकों को सस्ता भोजन
साथ ही पिछली सरकार की योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने का भी प्रस्ताव पेश किया जायेगा। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में करीब 87 लाख किसानों का एक लाख कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी। इस बैठक से भी लोगों को बहुत उम्मीद है। आज बड़े फैसले पर मुहर लग सकती है।