आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आज (16 नवंबर) को अयोध्या जाकर राम लला के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के पक्षकारों से मुलाकात करके इस विवाद को आम सहमति बनाकर खत्म करने पर बात भी करेंगे।

इससे पहले बुधवार को रविशंकर ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। दोनों के बीच तकरीबन चालिस मिनट बातचीत हुई थी लेकिन खबरों के मुताबिक, दोनों ने राम मंदिर के मामले पर कोई बात नहीं की।
लखनऊ में भी रविशंकर ने अलग-अलग पक्षकारों से मिलकर बात की थी। उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे पास इस मसले को हल करने का कोई फॉर्मूला नहीं है। मामले पर बातचीत जारी है।
वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग के गौतम विग ने बताया कि श्री श्री, हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों को सुन रहे हैं और मामले पर आम सहमति की कोशिश कर रहे हैं। जिससे कि आपसी सौहार्द्र बना रहे। बातचीत के दौरान दोनों ही पक्ष सकारात्मक हैं। कोशिश है कि दिसंबर में होने वाली सुनवाई शुरू होने से पहले कुछ नतीजा निकले।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features