आज रेलवे ने कई गाड़ियों को किया रद, यात्रा करने से पहले चेक करें स्टेटस ..
कोहरे के चलते उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से अस्त-व्यस्त जन-जीवन को आज कुछ राहत मिलती नजर आ रही है, लेकिन ट्रेनों का संचालन आज ही सामान्य नहीं हो पाया है। रेलवे ने आज, 29 दिसंबर को 274 ट्रेनें रद कीं हैं। इसके अलावा कोहरे के कारण कुछ गाड़ियों का टाइम-टेबल बिगड़ गया है और ये घंटों देरी से चल रही हैं।
आज जो गाड़ियां लेट हैं उनमें 12429 राजधानीएक्स भी शामिल है। यह गाड़ी 03 घंटे 34 मिनट की देती से चल रही है। 12596 आनंदविहार टर्मिनस गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस 03 घंटे 18 मिनट की देरी से है। 19019 देहरादून एक्स. 27 मिनट विलम्ब से है। दादर सावंतवाड़ीरोड राज्यरानी एक्सप्रेस भी अपने समय से पीछे चल रही है।