इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के एक बेहद अहम मुकाबले में आज शाम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इरादा खिताब का मुकाबला जीतकर खिताब की तरफ एक कदम और बढ़ाने का होगा। आज के मैच में जिस टीम को हार मिलेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस के शुरू होने से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी तमाम अहम जानकारी।
कब खेला जाना है रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला ?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला यह मुकाबला सोमवार 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आइपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला ?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
कितने बजे होगा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आइपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले का टास ?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस मैच में टास शाम 7 बजे होगा।
कितने बजे शुरू होगा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आइपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला ?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2021 के एलिमिनेटर मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2021 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। वहीं आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features