ज्योतिशास्त्र के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को गुरु शुक्र अपनी शत्रु राशि सिंह प्रवेश करने जा रहे हैं. गुरु शुक्र के प्रवेश का समय 4 बजे बताया जा रहा है इसलिए इस राशि के लोग ज़रा सावधान रहें. ज्योतिशास्त्र के अनुसार कहा गया कि यही वो ग्रह है जो प्रेम संबंधों में विफलता, विवाह में बाधा, वैवाहिक संबंध में समस्या पैदा करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस राशि पर शुक्र का प्रभाव रहेगा. बता दें कि तुला, वृश्चिक, कुम्भ और मीन राशि वालों को सिंह राशि के शुक्र के कारण सावधान रहना होगा नहीं तो भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
मेष : पुत्र की प्राप्ति हो सकती है, मन प्रसन्न रहेगा, छात्रवृत्ति मिलने की संभावना प्रबल होती है.
वृष : वाहन सुख की प्राप्ति होगी. करीबी दोस्तों के अलावा भी मित्रों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
मिथुन : धन की वृद्धि, सुंदर उपकरण आदि का लाभ होता है, मन प्रसन्न रहेगा साथ ही वाद विवाद से दूर रहें.
कर्क : धन में वृद्धि होगी साथ ही रुका हुआ धन मिल सकता है. करीबी दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.
सिंह : सब प्रकार का भोग-विलास उपलब्ध होता है, उपहार आदि मिलेंगे, मन प्रसन्न रहेगा और आय में वृद्धि होगी.
कन्या : किसी ना किसी प्रकार के धन की प्राप्ति होगी साथ ही उपहार, लोन आदि मिलता है.
तुला : गुप्त प्रेम का भंडाफोड़ हो सकता है, अनावश्यक शक से मन परेशान रहेगा, विवाहित और प्रेम संबंधों में चल रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें.
वृश्चिक : प्रेम संबंध टूट सकते है या गलतफहमियां पैदा हो सकती.
धनु : पर्यटन करेंगे तो भोग-विलास की सभी सामग्रियां उपलब्ध रहेंगी. धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं पारिवारिक सुख मिलेगा.
मकर : रुका हुआ धन वापस मिलेगा, जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. मन में शान्ति रहेगी साथ ही करीबी दोस्तों से मुलकात हो सकती है.
कुम्भ : विपरीत लिंग के लोगों से तकलीफ मिलेगी, बातचीत करने में सावधानी बरतें. मानसिक तनाव रहेगा.
मीन : विवाहित जीवन में कठिनाई आ सकती है, विवादों से दूर रहे, रूठे जीवनसाथी को मना ले.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features