शाओमी का रेडमी नोट 4 आज एक बार फिर से सेल के लिए है। शाओमी के इस बजट स्मार्टफोन की सेल बुधवार को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम पर होगी, हालांकि रेडमी नोट 4 की यह पहली सेल नहीं है। इससे पहले भी कई फ्लैश सेल में इस फोन की बिक्री हो चुकी है, लेकिन इस बार हम आपको बुकिंग के टिप्स बताएंगे जिससे इस बार आप फोन को खरीदने में सफल रहेंगे।
रेडमी नोट 4 की स्पेसिफिकेशन
शाओमी के रेडमी नोट 4 के खासियत की बात करें तो सबसे पहले यह सस्ता फोन है। कम दाम वाले इस रेडमी नोट 4 में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी, क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1, 4 जी एलटीई सपोर्ट मिलता है। फोन 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरियंट में है। फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।
ऐसे करें बुकिंग
सेल शुरू होने से 5 मिनट पहले फ्लिपकार्ट या एमआई.कॉम पर अपनी आईडी बना लें। इसके बाद आईईडी में अपनी प्रोफाइल में डिफॉल्ट एड्रेस डाल लें। इसका फायदा ये होगा कि आपका समय बचेगा और आप फोन बुक करने में सफल रहेंगे। इसके अलावा आप क्रोम ऑटोफिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।