आज शेयर मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग, किस वजह से बंद है बाजार?

आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। ऐसे में शेयर मार्केट के कई निवेशकों के मन में उलझन है कि आज बाजार खुला रहेगा या बंद। उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आज शेयर मार्केट बंद है। बीएसई और एनएसई पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। महाराष्ट्र में आज स्कूल-कॉलेज के साथ बैंक भी बंद रहेंगे। शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी।

भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार (20 नवंबर 2024) को बंद रहेगा। शेयर बाजार शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाश के अलावा त्योहार या कुछ अन्य खास मौकों पर ही बंद रहता है। बुधवार की छुट्टी की बात करें, तो आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग है। शेयर मार्केट से जुड़े ज्यादातर कामकाज मुंबई से ही होते हैं। इसलिए आज बीएसई और एनएसई, दोनों में ट्रेडिंग नहीं होगी।

दोनों ही एक्सचेंजों- बीएसई और एनएसई ने इस बात की आधिकारिक जानकारी पहले ही दे दी थी। करेंसी मार्केट और कमोडिटी एक्सचेंज पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी। इसका मतलब की मुद्रा और सोने-चांदी के भाव भी अपडेट नहीं होंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और नतीजे
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी 20 नवंबर को वोट डाले जा रहे हैं। राज्य की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए चुनाव प्रचार का दौर सोमवार (18 नवंबर 2024) की देर शाम थम गया था। आज महाराष्ट्र में बैंक और स्कूल भी बंद हैं। शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।

NSE ने जारी किया नोटिफिकेशन
NSE ने महाराष्ट्र विधानसभा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने की जानकारी 8 नवंबर को दी थी। उसने एक नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें कहा गया था कि एक्सचेंज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वजह से बुधवार, 20 नवंबर, 2024 को बंद रहेगा। इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा।

BSE और NSE पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कारोबार बंद रहेगा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच बंद रहेंगे।

नंवबर में कितने दिन बंद रहा बाजार?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की छुट्टी के बाद शेयर मार्केट में नवंबर के दौरान अब कोई अन्य अवकाश नहीं रहेगा। नवंबर में शेयर मार्केट अब सिर्फ शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर ही बंद रहेगा। नवंबर में शेयर मार्केट में कुल 3 दिन छुट्टियां थीं।

1 नवंबर को दीवाली की छुट्टी थी। शेयर बाजार शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला था। इस दौरान सिर्फ 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग हुई थी। 15 नवंबर के दिन गुरुनानक जयंती के अवसर पर शेयर मार्केट की छुट्टी थी। अब शेयर बाजार आज यानी 20 नवंबर को बंद है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com