आज संभल जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सांसदों के साथ बुधवार को यानी आज (4 दिसंबर) संभल का दौरा करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यह जानकारी दी। इस बीच, संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने पड़ोसी जिलों में तैनात पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का आग्रह किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और पुलिस तंत्र का खुला दुरुपयोग है। राय ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी राहुल के साथ संभल का दौरा कर सकती हैं।

पड़ोसी जिलों के अधिकारियों को संभल डीएम का पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी 6 सांसद शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। इनमें पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह भी रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के साथ संभल जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या केरल के वायनाड से पार्टी की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने भाई के साथ संभल जाएंगी तो राय ने कहा कि वह भी जा सकती हैं। वहीं पेंसिया ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के पुलिस आयुक्तों तथा अमरोहा और बुलंदशहर जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का आग्रह किया। संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक शनिवार को खत्म हो रही थी। हालांकि, जिलाधिकारी पेंसिया ने इसे बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया है।

संभल जिले में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक
इस बीच, जिलाधिकारी पेंसिया ने कहा है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (निषेधाज्ञा) जिले में 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर तक कोई भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जनप्रतिनिधि, सक्षम प्राधिकार से अनुमति लिए बिना जिले में प्रवेश नहीं कर सकता। संभल की एक अदालत के आदेश पर 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। अदालत में दायर वाद में दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।

संभल में पहले से ही बीएनएसएस की धारा 163 लागू
राहुल गांधी के संभल दौरे के बारे में पूछे जाने पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी को बताया कि संभल में पहले से ही बीएनएसएस की धारा 163 लागू है। किसी को भी संभल आने की अनुमति नहीं है। यदि वह आते हैं तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा। संभल में सोमवार को जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की कार्य समिति के सदस्य मुफ्ती अफकान ने बताया कि पिछले दिनों संभल में जो घटना हुई,उसका ‘हमें बहुत दुख है।’ उन्होंने कहा कि घर वालों को जितना दर्द होगा उसका अंदाजा नहीं हो सकता, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के मौलाना महमूद मदनी ने ऐलान किया था जो ‘शहीद’ हुए हैं, उनके परिवार को 5-5 लाख दिए जायेंगे। अफकान ने कहा कि मौलाना महमूद मदनी के आदेश पर बीते सोमवार को सभी मृतकों के परिजनों को एक जगह इकट्ठा करके 5-5 लाख रुपए का ड्राफ्ट दिया गया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com