आज 15 अगस्त है। देश की आजादी का पर्व। इस दिन में आपकी जिंदगी में भी काफी बड़े बदलाव हो गए हैं। जहां जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा व जियोफोन-2 को लांच किया, वहीं रेलवे की समय सारिणी, आयुष्मान भारत, पतंजलि का मैसेजिंग एप किम्बो, फ्लिपकार्ट जैसी चीजें हैं जो आज से शुरू हो गई हैं। 
जैसे ही 14/15 अगस्त की रात्रि 12 बजे तारीख बदलेगी, उसी समय से आपकी जिंदगी में बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे। इन बदलावों में रोजमर्रा से जुड़े कई काम है, जिनका असर आप पर पड़ेगा। मध्यरात्रि में दो सबसे बड़े बदलाव होंगे, जिनमें रेलवे की समय सारिणी में परिवर्तन और जियो के नए फीचर फोन व गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन। इसके बाद सुबह होते ही अन्य कार्य होंगे।
15 अगस्त से पूरे देश में रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो गई है। अमूमन रेलवे की समय सारिणी 1 जुलाई से लागू होती है, लेकिन इस बार यह 15 अगस्त से लागू हो गई है।रेलवे की नई समय सारणी के आने से कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो कुछ जल्दी अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी। इस टाइम टेबल की जानकारी रेलवे की ‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ में छपेगी।
रिलायंस जियो इस बार फिर से धमाल मचाने की तैयारी में है। लोगों को रिलायंस जियो के डीटीएच मार्केट में प्रवेश को लेकर के बड़ी उत्सुक्ता है। जियो ने अपनी गीगाफाइबर सर्विस को लांच कर दिया है, जिसमें एक ही कनेक्शन से लोगों को लैंडलाइन फोन, ब्रॉडबैंड और डीटीएच की सेवा मिलेगी। ग्राहकों को वेबसाइट और मायजियो एप से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जियो 15 अगस्त से ही पूरे देश में अपना एक और फीचर फोन लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए फोन की कीमत 2,999 रुपये रखी है। इसमें फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही फिलहाल मौजूद जियो फोन में भी इन सेवाओं को अपडेट किया जाएगा।
15 अगस्त से ही ई-कॉमर्स मार्केट में भी बड़ा धमाल होने जा रहा है। अमेजन के प्राइम सर्विस को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट अपनी नई सेवा फ्लिपकार्ट प्लस को शुरू करने जा रही है। जहां अमेजन इसके लिए पैसा लेता है, वहीं फ्लिपकार्ट इसके लिए ग्राहकों से किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगी। ग्राहकों को वेबसाइट से सामान खरीदने पर प्वाइंट्स मिलेंगे।
योग गुरू बाबा रामदेव ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के अपना देशी मोबाइल मैसेजिंग एप किम्बो को एक बार फिर से लांच कर दिया है। इस एप को पहले भी लांच किया गया था, लेकिन कुछ तकनीकि कारणों के चलते इसको हटा लिया गया था। अब यह फिर से व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features