एप्पल के अब तक के सबसे महंगे स्मार्टफोन iPhone X की भारत में प्री-बुकिंग शुक्रवार (27 सितंबर) से शुरू हो रही है। भारत के साथ 54 अन्य देशों में भी आज ही से प्री-बुकिंग हो पाएगी। iPhone X की प्री-बुकिंग अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से हो सकेगी, जो शुक्रवार की रात 12 बजे से शुरू होगी। ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा एप्पल की दसवीं सालगिरह पर उतारे गए इस आईफोन को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी प्री-बुक किया जा सकेगा। एप्पल के मुताबिक फोन की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी।अभी-अभी: मारुति सुजुकी ने किया WagonR में बड़ा बदलाव, अब हो जाएगी 7-सीटर
बता दें कि आईफोन 10 को 64 जीबी और 256 जीबी वाले दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर विकल्प में उतारा गया था। दोनों ही प्रकार के वैरिएंट की बुकिंग भारत में की जा सकेगी
ये है फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
आईफोन X में डिस्प्ले- 5.8 इंच की है। इसमें रैम- 3GB हो सकती है (कन्फर्म नहीं है), स्टोरेज- 64/256GB, प्रोसेसर- A11, रियर कैमरा- 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरा- 7 मेगापिक्सल, बैटरी- 21 घंटे का टॉकटाइम, वायरलेस चार्जिंग और फेशियल रिकॉग्निशन दिया गया है। फोन के साथ कंपनी लेदर और सिलिकॉन जैसा कवर भी दे रही है जिसकी कीमत 3,500 है।