इंतजार की घड़ियां खत्म होंगी और बुधवार को शहीद पथ के समीप अवध शिल्प ग्राम में आयोजित होने वाले पहले यूपी दिवस संग लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन उपराष्ट्रपति एम वैकेया नायडू बुधवार को करेंगे। इस दौरान राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन का समय सुबह 10.50 रखा गया है। अवध शिल्प ग्राम के अंदर 94 हस्तशिल्प के स्टॉल लगाए गए हैं। दो मुख्य गेट बनाए गए हैं। एक गेट शहीद पथ पुल के नीचे जबकि दूसरी शारदा एंक्लेव के पास बनाया गया है।
पहले तीन दिन नहीं लगेगा टिकट
यूपी दिवस तीन दिनों तक यानी 24 से 26 जनवरी तक चलेगा। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहले तीन दिन तक दर्शकों को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा। इन तीन दिनों तक शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग की होगी।
पहले तीन दिन नहीं लगेगा टिकटयूपी दिवस तीन दिनों तक यानी 24 से 26 जनवरी तक चलेगा। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि पहले तीन दिन तक दर्शकों को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा। इन तीन दिनों तक शाम 5.30 बजे से रात 10 बजे तक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग की होगी।
27 जनवरी से खरीदना होगा 10 रुपये का टिकट
डीएम ने बताया कि लखनऊ महोत्सव 27 जनवरी से दो फरवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रति दर्शक दस रुपये का टिकट लगेगा। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को का प्रवेश पूरे आयोजन भर मुफ्त रहेगा। वहीं महोत्सव के दौरान होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों की जिम्मेदारी लखनऊ महोत्सव आयोजन समिति व पर्यटन विभाग की होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features