भारतीय शेयर बाजार आज से लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। इस दौरान बीएसई और एनएसई में व्यापार नहीं होगा। आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण बाजार बंद रहेंगे तो वहीं कल यानी 15 अप्रैल को गुडफ्राइडे के मौके पर बाजारों की छुट्टी रहेगी। इन दिनों मेटल और बुलियन सहित होल सेल कमोडिटी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा। फोरेक्स (मुद्रा बाजार) और कमोडिटी फ्यूचर्स में भी कारोबार बंद रहेगा। इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को शनिवार तथा रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे क्योंकि शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद ही रहते हैं।
ऐसे में चालू सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन 13 अप्रैल रहा क्योंकि अब शेयर बाजार सोमवार को ही खुलेंगे। 13 अप्रैल को सेंसेक्स 237.44 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 58,338.93 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.31 फीसदी टूटकर 17,475.65 अंक पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड और कोटक बैंक सबसे ज्यादा घाटे वाले शेयर रहे।
इसके विपरीत सेंसेक्स में आईटीसी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक और एनटीपीसी प्रमुख लाभ वाले शेयर रहे। वहीं, निफ्टी के शेयरों की बात करें तो ONGC, APOLLOHOSP, UPL, ITC और SUNPHARMA टॉप-5 गेनर रहे जबकि MARUTI, HDFC, HDFCBANK, DRREDDY और TATAMOTORS टॉप-5 लूजर्स रहे।
निफ्टी के प्रदर्शन को लेकर एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि यह सत्र के दौरान नकारात्मक रूप से अस्थिर रहा। उन्होंने कहा, ‘निफ्टी पूरे सत्र में काफी हद तक नकारात्मक तरीके से अस्थिर रहा था।’
मंगलवार को भी शेयर बाजार में थी गिरावट
इससे पिछले कारोबार (मंगलवार) में सेंसेक्स 388.20 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 58,576.37 पर बंद हुआ था और निफ्टी 144.65 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ था।