आज ही कर लें ग्रामीण बैंकों में करीब 10 हजार पदों के लिए आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1 2 और 3) के 9595 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक एक्सटेंड की गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि कल के बाद इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

इस तरीके से भर सकते हैं फॉर्म

इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सब पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको RRB CRP XIII में जाना होगा। इसके बाद आपको जिन भी पदों के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें। अब नए पोर्टल पर पहुंचकर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। इसके बाद अन्य डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर अपलोड करें। अंत में अभ्यर्थी तय किया गया शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

कितना लगेगा शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को 850 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम, डीईएसएम कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन शुल्क मात्र 175 रुपये तय किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com