दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से डीएसएसएसबी की ऑफिशियल dsssb.delhi.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गयी है। आवेदन के लिए उम्मीदवार का पदानुसार 10वीं/ डिप्लोमा/ नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा/ संबंधित क्षेत्र में यूजी/ पीजी डिग्री/ बीएड आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 30 वर्ष तय की गयी है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को वर्गानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 13 मार्च 2024 के अनुसार की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं और यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करना है और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर देना है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ ही जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।