हिन्दू पंचग के अनुसार 22 जुलाई 2018 को आशा दशमी मानी जा रही है जिसमें महिलाएं व्रत रखकर सभी आशाओं की पूर्ति करती हैं. जी हाँ, जैसा कि ये नाम से ही समझ में आ रहा है कि ये व्रत सभी आशाओं को पूरा करने वाला है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज की तिथि हर तरह से शुभ है और दिन का हर समय अगर शुभ है तो इस घड़ी में किया गया काम हर तरह से शुभ ही माना जा रहा है. इस घड़ी में आप जो भी कार्य करेंगे वो शुभ फल देने वाले होंगे. लेकिन इस बीच आपको ये ध्यान रखना होगा कि आज की तिथि में कौनसा काम किस मुहूर्त में किया जा रहा है. 
आज हम आशा दशमी के भी शुभ मुहूर्त को बताने जा रहे हैं आपके व्रत को फलित करने के लिए शुभ माने जायेंगे. वैसे तो हर शुभ काम के लिए शुभ मुहूर्त निकलवाना ही पड़ता है उसी तरह आज आशा दशमी का शुभ मुहूर्त हम आपको बता देते हैं जो आपके लिए भी सही रहेगा. तो पंडित के अनुसार –
तारीख – 22 जुलाई 2018
दिन – रविवार
हिंदी महीना – आषाढ़
तिथि – शुक्ल पक्ष, दशमी – 14:48 तक
योग – शुभ – 07:16 तक
सूर्य और चंद्र की गणनाएं
सूर्योदय – 05:24 बजे
सूर्यास्त – 18:44 बजे
चंद्र राशि – वृश्चिक
चन्द्रास्त – 01:39 बजे
इसमें आपको सबसे खास ध्यान रखना है तो वो है शुभ मुहूर्त का –
22 जुलाई 2018 का शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
आज का शुभ मुहूर्त समय – 11:58 से 12:54 तक
इस बीच आप कभी भी पूजा पाठ कर सकते हैं व्रत को फलित कर सकते हैं. इसके अलावा आज का व्रत आशा दशमी है और आज का त्यौहार है
गिरिजा पूज.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features