बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की पत्नी और फैंशन दीवा गौरी खान का आज जन्मदिन है। गौरी खान आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। दिल्ली की रहने वाली गौरी खाना का जन्म एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। गौरी और शाहरुख की लवस्टोरी बॉलीवुड की फेेमस प्रेम कहानियों में से एक है। दोनों की पहली मुलाकात से लेकर उनकी लाइफ ये जुड़ी हर बात जानने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं हर रिलेशनशिप में एक ऐसा वक्त जरूर आता है, जब लगता है कि सब खत्म कर देना चाहिए। ये वक्त सिर्फ आम लोगों के जीवन में ही नहीं, बल्कि सेलेब्स की लाइफ में भी आता है। कुछ ऐसे ही उतार-चढ़ाव शाहरुख और गौरी की लाइफ में भी आए थे। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके रिलेशन में भी एक ऐसा वक्त आया था, जब वो किंग खान से ब्रेक लेना चाहती थीं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह आखिर क्या थी…

शाहरुख खान और गौरी खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया था​। इस वीडियो में गौरी ने अपनी लाइफ के उन पलों की बात का खुलासा किया था, जब वह शाहरुख से  ब्रेक लेना चाहती थीं। इसके पीछे की वजह थी उनके पति का हद से ज्यादा पज़ेसिव होना। हालांकि, ये सालों पुरानी बात है जब दोनों ही यंग थे।

वीडियो में आप सुन सकते हैं कि गौरी खान कहती हैं, ‘मुझे ब्रेक चाहिए था, क्योंकि ये बहुत ज्यादा पज़ेसिव थे। उस समय हम बहुत यंग थे। हमारे परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता था। हम दोनों ही बहुत ज्यादा कन्जर्वेटिव यानी रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक़ रखते थे। हमारे यहां डेटिंग जैसी कोई चीज़ नहीं थी। शाहरुख को अपनाने में परिवार को भी थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब मां इनसे बहुत प्यार करती हैं।’

आपको बता दें कि गौरी के साथ शादी करने के लिए शाहरुख ने बहुत पापड़ बेले, तब जाकर दोनों एक हुए। उन्हें तीन बार शादी करनी पड़ी- पहली शादी कोर्ट मैरिज, दूसरी मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह और तीसरी शादी पंजाबी स्टाइल में। 1991 में दोनों की शादी हुई थी। आज दोनों बॉलीवुड के आइडल कपल्स में एक हैं। दोनों एक दूसरे पर प्यार ज़ाहिर करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। दोनों के तीन बच्चे हैं आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान।

https://www.instagram.com/p/B-zZ2MPjOLc/?utm_source=ig_embed