लखनऊ: बॉलीवुड स्टार सलमान खान(सल्लू भाई) की किस्मत का आज फैसला होना है| आज काले हिरण शिकार और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को लेकर जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है| इस मामले में अधिकतम सात साल तक की सजा का प्रावधान है। अदालत में उपस्थिति देने के लिए सलमान मंगलवार शाम जोधपुर पहुंच गए हैं।
नए वर्ष में सलमान पहली बार जोधपुर की अदालत में हाजिरी देंगे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला जोधपुर दलपत सिंह राजपुरोहित की अदालत में दोनों पक्षों की अंतिम बहस पूरी हो गई थी औरफैसला सुनाने के लिए 18 जनवरी की तिथि तय की गई थी। सलमान पर लाइसेंस अवधि पार अवैध हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 तथा अवैध हथियार इस्तेमाल करने पर 3/27 के तहत आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि ‘फिल्म हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 में एक व दो अक्टूबर की रात को सलमान पर जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद पर दो काले हिरणों के शिकार करने का आरोप है। इस दौरान वन विभाग ने सलमान पर शिकार में अवैध हथियारों के इस्तेमाल का भी आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया था। हिरण शिकार प्रकरण में सलमान के साथ अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे सहित एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंत सिंह को आरोपी बनाया गया था, जो इसी अदालत में अभी विचाराधीन चल रहा है।