Samsung के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy A52 और Galaxy A72 को लेकर काफी समय से लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं इन स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है। क्योंकि आज यानि 17 मार्च को कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कंपनी के मिड बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकते हैं। लॉन्च से पहलेे लीक्स के माध्यम से इन स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। बता दें कि इन स्मार्टफोन को Samsung Galaxy Awesome Unpacked इवेंट में लॉन्च कर सकती है और इस इवेंट को आप घर बैठे लाइव देख सकते हैं।
ऐसे देख सकते हैं लॉन्च लाइव स्ट्रीम
अगर आप Samsung Galaxy Awesome Unpacked इवेंट में लॉन्च होने वाले Galaxy A52 और Galaxy A72 का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। जो कि कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में नए स्मार्टफोन के साथ ही कई अन्य प्रोडेक्ट भी पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की संभावित कीमत
अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Samsung Galaxy A52 को भारत में 26,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है और इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। वहीं 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है। कंपनी के Galaxy A72 स्मार्टफोन के 8GB + 128GB मॉडल को 34,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकते हैं। जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल को 37,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A52 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A52 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसे Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसे 4G और 5G दोनों मॉडल में पेश किया जा सकता है। फोन में यूजर्स को 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Samsung Galaxy A72 के संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy A72 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध हो सकती है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह स्मार्टफोन Snapdragon 720G प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।